google.com, pub-3616798242334766, DIRECT, f08c47fec0942fa0 ब्रेकिंग न्यूज़ -: cg कि इन जिलों में ग्रीष्मकालीन लू चलने की मौसम विभाग ने दी चेतावनी देखें डिटेल

ब्रेकिंग न्यूज़ -: cg कि इन जिलों में ग्रीष्मकालीन लू चलने की मौसम विभाग ने दी चेतावनी देखें डिटेल

    मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ की कुछ जिलों में अगले 48 घंटों तक लू चलने की दी चेतावनी Meteorological Department warns of heat wave in some districts of Chhattisgarh for next 48 hours


   रायपुर - छत्तीसगढ़ रायपुर के मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों आने वाले 48 घंटों में ग्रीष्मकालीन लू चलने की संभावना जताई गई है वर्तमान में छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में निराली 44 डिग्री सेल्सियस तापमान चल रहा है अतः मौसम विभाग ने सभी नागरिकों को इस ग्रीष्मकालीन लू से बचने की चेतावनी दी गई है पिछले कुछ दिनों में द्रोणी चक्रवात के कारण कुछ हिस्सों में बारिश हुई थी जिसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज किया गया था परंतु जैसे ही इसकी असर हटते ही नौतपा में तापमान अधिक बढ़ गया है

इन जिलों में रहेगा प्रभाव

    रायपुर मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ के मैदानी इलाकों में अगले 48 घंटों में ग्रीष्मकालीन लू चलने की संभावना जताई गई है इनमें रायपुर बिलासपुर दुर्ग राजनांदगांव महासमुंद चांपा मुंगेली शामिल है शुक्रवार को मौसम विभाग के अनुसार चांपा में 43.9 सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया इसी प्रकार मुंगेली में भी सूर्य की तेज चमक देखा गया

मौसम विभाग ने लोगों को दी चेतावनी

     छत्तीसगढ़ रायपुर मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटों में ग्रीष्मकालीन लू चलने की संभावना व्यक्त किया गया है अतः इस लू से बचने के लिए चेतावनी दिया गया है बिना आवश्यक के बाहर घूमने के लिए अलर्ट किया गया है

इस वर्ष मानसून देरी से देगा दस्तक

    प्रतिवर्ष 15 जून तक पूरे देश में मानसून दस्तक दे देती है परंतु इस वर्ष मानसून 5 दिन लेट से आने की संभावना बताई गई 12 जून तक देश के दक्षिण हिस्सों में मानसून आने की संभावना व्यक्त किया गया है अतः जब तक मानसून दस्तक नहीं देती है तब तक तापमान अधिक रहने की संभावना है



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ब्रेकिंग न्यूज़ -: cg कि इन जिलों में ग्रीष्मकालीन  लू चलने की मौसम विभाग ने दी चेतावनी देखें डिटेल