google.com, pub-3616798242334766, DIRECT, f08c47fec0942fa0 ब्रेकिंग न्यूज़ -: अब स्कूल भवनों की पुताई गोबर से बने पेंट से करने का सीएम ने दिए निर्देश देखें डिटेल

ब्रेकिंग न्यूज़ -: अब स्कूल भवनों की पुताई गोबर से बने पेंट से करने का सीएम ने दिए निर्देश देखें डिटेल

 अब स्कूल भवनों की पुताई गोबर से बने पेंट से करने का सीएम भूपेश बघेल ने दिए निर्देश ......


Khabar-pahli. Com  छत्तीसगढ़ में गोबर से निर्मित पेंट से सभी स्कूलों की पुताई किया जाएगा भूपेश बघेल ने स्व सहायता समूह की आय बढ़ाने के लिए गौठान के माध्यम से गोबर खरीदी कर रही है और छत्तीसगढ़ में सभी पंचायतों में लगभग गोबर खरीदी का कार्य प्रगति पर है इस प्रकार राज्य में स्थापित किए गए  गौठान मैं रूलर इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित किया जा रहा है और इन पार्को में महिला स्व सहायता समूह के द्वारा पेंट बनाने का कार्य किया जा रहा है इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के जरिया बनाने के लिए तथा रोजगार और आत्मनिर्भर बनाने के लिए अब सभी शासकीय स्कूलों की पुताई गोबर से निर्मित पेंट से पुताई करने का निर्देश दिया गया है

     इस प्रकार आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में कलेक्टर एसपी कान्फ्रेंस के दौरान गौठान एवं रीपा इंडस्ट्रियल पार्क के स्व सहायता समूह द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी मेला में विभिन्न प्रकार के गोबर से निर्मित वस्तुएं एवं पांच से बनाए गए विभिन्न प्रकार की वस्तुएं का प्रदर्शन रखा गया जिसको मुख्यमंत्री ने गोबर से बने  पेंट, अचार तथा बांस से बने विभिन्न प्रकार की घरेलू एवं सजावट की वस्तुएं को देखा और महिला स्व सहायता समूह की सराहना करते हुए गोबर से बने पेंट से सभी शासकीय स्कूलों की पुताई करने हेतु अपर मुख्य सचिव को निर्देश दिया

        गोबर से निर्मित पेंट दो प्रकार की होगी जिसमें पहला  पेंट और दूसरा डिस्टेंपर इस पेंट और डिस्टेंपर की खासियत यह है कि पुताई करने के बाद 3 से 4 घंटे में पूरी तरीके से सूख जाती है और किसी प्रकार की केमिकल की सुगंध नहीं आती है जबकि अन्य पेंट में कई प्रकार की केमिकल की सुगंध आती है जिसमें रिएक्शन करना शुरू हो जाता है इस प्रकार इसमें किसी प्रकार की रिएक्शन करने की जानकारी अभी तक नहीं है और यह पेंट 2 लीटर से लेकर 30 लीटर तक के पैकिंग में उपलब्ध है जिसे छत्तीसगढ़ का ग्रामोद्योग द्वारा बेचने का कार्य किया जा रहा है




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ब्रेकिंग न्यूज़ -: cg कि इन जिलों में ग्रीष्मकालीन  लू चलने की मौसम विभाग ने दी चेतावनी देखें डिटेल